राजनीति

गरीब की बेटी की शादी में आर्थिक मदद कर विधायक भूपाल राम ने मिसाल कायम की

-थराली से हरेंद्र बिष्ट–

थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा के नेतृत्व में भाजपाइयों ने पूरे प्रदेश में एक मिसाल कायम करने का प्रयास किया है। लोगों ने विधायक के इस प्रयास की जमकर सराहना की है।

दरअसल थराली विकासखंड के अंतर्गत पैनगढ़ गांव की एक असहाय कु० राखी को विधायक भूपाल राम टम्टा के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने आपस में चंदा कर गुरूवार को युवती के विवाह के लिए उसे 35100 रूपए नगद सौंपते हुए अन्य सहयोग देने का आश्वासन दिया। बताया गया कि युवती के पिता अनुसूया प्रसाद सती एवं माता जानकी देवी की काफी पहले मौत हो गई थी। जिससे राखी असहाय अवस्था में पहुंच गई थी।उसका पिछले दिनों विवाह तय हुआ किन्तु परिवार की माली हालत को देखते हुए विधायक सहित अन्य भाजपाईयों ने आपस में चंदा जमा कर आज उस राशि को युवती को सौंप दिया।इस मौके पर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र नेगी, अनिल देवराड़ी, जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, हरेंद्र सिंह बिष्ट सहित कई अन्य नेता मौजूद थे।
इस संबंध में विधायक टम्टा ने बताया कि युवती को आर्थिक सहायता के लिए इसी माह उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को भी एक पत्र भेजा हैं।जिस पर यथाशीघ्र कार्रवाई करवाने का वें प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!