क्षेत्रीय समाचार

पिंडर नदी पर बने देवाल -वाण हाईवे के क्षतिग्रस्त पुल को शीघ्र यातायात योग्य बनाने के निर्देश

–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 26 मई। पिंडरघाटी के एक बड़े हिस्से की लाइफलाइन माने जाने वाला राजमार्ग थराली-देवाल-वांण के किमी एक में पिंडर नदी के ऊपर बने मोटरपुल के मध्यभाग में वेयरिंग कोड धंस जाने से मोटरपुल को छोटे बड़े चौपहिया वाहनों के लिए प्रतिबंधित कर दिए जाने के बाद शुक्रवार को थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने पुल का निरीक्षण कर लोनिवि थराली के अधिकारियों के साथ ही पुलिस प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पुल को यथाशीघ्र खोले जाने के प्रयास किए जाएंगे।


दरअसल गुरुवार को पुल के स्लैब उखड़ जाने एवं इसमें दरारें आ जाने के कारण पहले पुलिस प्रशासन ने पुल पर बड़े वाहनों का संचालन बंद कर दिया था। किंतु बाद लोनिवि थराली के अभियंताओं की रिपोर्ट पर पुल को दोपहर बाद सभी तरह के चौपहिया वाहनों के लिए पुल को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है।पुल के यातायात के लिए बंद कर दिया जाने की सूचना पर आज विधायक भूपाल राम टम्टा ने थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा, लोनिवि थराली के अधिकारियों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ पुल का स्थलीय निरीक्षण कर जल्द से जल्द मोटरपुल के क्षतिग्रस्त भाग को सुधारने के निर्देश लोनिवि के अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र की बड़ी आबादी की सहूलियत के लिए नए पुल के निर्माण के लिए स्थान का चयन सुनिश्चित करने के भी निर्देश भी लोनिवि के अधिकारियों को दिए जिस पर अधिकारीयों ने पुल के लिए चयनित जगह की जानकारी विधायक को दी तो उन्होंने उस स्थानका निरीक्षण भी किया।इस दौरान उन्होंने बाधित पुल से आमजनमानस को ज्यादा कठिनाई का सामना न करना पड़े इसके लिए व्यवस्था बनाने के निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिए।इस मौके पर लोनिवि थराली के सहायक अभियंता बीएस बसेड़ा, निरंजन रावत, धर्मेंद्र सिंह रावत,अवर अभियंता रजनी रावत ने क्षतिग्रस्त पुल के संबंध में विधायक को जानकारी दी। जबकि इस मौके पर थराली की प्रमुख कविता नेगी, पूर्व प्रमुख राकेश जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नन्दू बहुगुणा, महामंत्री अनिल देवराड़ी, राकेश देवराड़ी, महिपाल भंडारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!