बेदनी बुग्याल के मंदिर में चूहे की पंडिताई
थराली से हरेंद्र बिष्ट–
इसे इतिफाक कहें या कि कुदरत का चमत्कार की 10 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित एशिया महाद्वीप के सबसे बड़े एवं खुबसूरत बुग्यालों में सुमार वेदनी बुग्याल स्थित गौरी शंकर मंदिर में जब नंदा देवी लोकजात यात्रा पहुंची उससे कुछ समय पहले भगवती मंदिर के अंदर काफी देर तक एक चूहा मंदिर के अंदर रखें गए शंख, घंटियों सहित अन्य सामानों के साथ खेलता रहा।इसी दौरान देवाल ब्लाक के युवा व्यापारी चंद्रमोहन मिश्रा ने मंदिर के अंदर चूहे के द्वारा किए जा रहे खेलों को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया हैं।