सांसद राजीव शुक्ला ने हिमालयी संस्कृति के साहित्य को सराहा
नई दिल्ली, 3 मार्च ( शास्त्री)।विश्व पुस्तक मेले में उत्तराखण्ड हिमालयी साहित्य संस्कृति की पुस्तकों के प्रकाशक विनसर पब्लिशिंग के स्टाल में पहुंच कर वरिष्ठ पत्रकार, राज्य सभा सदस्य राजीव शुक्ला ने कहा कि यहां हिमालयी संस्कृति का साहित्य और गंगा का साहित्य प्रचुर मात्रा में है, यह एक सुखद अनुभव है।
श्री शुक्ला को विनसर पब्लिशिंग के मुखिया कीर्ति नवानी और डॉ इन्दु भारती घिल्डियाल ने गंगा पर केन्द्रित डॉ सर्वेश उनियाल की पिक्टोरियल पुस्तक प्रकृति पथ गंगापथ भेंट की। पुस्तक को ग्रहण करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि इस तरह की संजीदा साहित्यिक सामग्री गंगा कि अविरलता और निर्मलता के लिए कारगर साबित होगी।
विश्व पुस्तक मेले में अपने व्यस्ततम कार्यक्रम के बावजूद राजीव शुक्ला विनसर प्रकाशन के स्टाल पर तसल्ली से उत्तराखण्डी संस्कृति की पुस्तकों को पलट कर जानकारी लेकर बातचीत करते रहे।