क्षेत्रीय समाचार

कालिन्दी एन्कलेव कांवली में कैन्ट विधायक द्वारा चाहरदीवारी का लोकार्पण

देहरादून 3 मार्च। कालिन्दी एन्कलेव कांवली में आज पार्क की चारदीवारी लोकार्पण समारोह में देहरादून कैन्ट विधायक श्रीमती सविता कपूर जी का नागरिक अभिनन्दन किया गया तथा कालिन्दीवासियों ने अच्छे कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

अभिन्दन में वक्ताओं ने कहा है कि विधायक देहरदून कैन्ट श्रीमती सविता कपूर  का कालिन्दी पार्क के चारदीवारी लोकार्पण समारोह में पधारने पर समस्त कालिन्दी परिवार की ओर से स्वागत है, वक्ताओं ने कहा है कि हम सभी कालिन्दीवासी आपको अपने बीच पाकर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं वक्ताओं ने कहा है कि आपकी कर्तव्यनिष्ठता का ही परिचय है कि आपने अपने छोटे से कार्यकाल में देहरादून कैन्ट विधानसभा क्षेत्र में अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर जनता को समर्पित किये हैं ।

वक्ताओं ने अच्छे स्वास्थ्य एवं लम्बी उम्र की कामना के साथ उम्मीद जाहिर की कि आपके नेतृत्व क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा ।समारोह में संरक्षक डा0 आर एन शर्मा ने मुख्य अतिथि विधायक जी एवं पार्षद अर्चना पुण्डीर जी का स्वागत किया, डाक्टर मुकेश गोयलजी पूर्व अध्यक्ष ने विधायक  के संघर्षमय जीवन पर बिस्तार से अपनी बात रखी ।

कोषाध्यक्ष प्रो0 प्रदीप सिंह ने सम्मान पत्र पढ़कर विधायक जी का आभार व्यक्त किया ।पार्षद श्रीमती पुण्डीर जी ने सहयोग के लिए क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया ।विधायक जी ने अपने संक्षिप्त सम्बोधन में सम्मान एवं सहयोग के लिए कालिन्दीवासियों का आभार व्यक्त किया ।अध्यक्ष श्री जे के सिंह जी कार्यक्रम में आये सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम का संचालन सचिव अनन्त आकाश ने किया ।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष हर्षकुमार ,सलाहकार डी डी डालाकोटी ,पूर्व संरक्षक पी के अग्रवाल ,पूर्व अध्यक्ष धर्म सोनकर ,एम एन पराशर ,प्रदीप गोयल ,सुभाष डण्डरियाल ,राजीव बजाज ,राजीव वर्मा ,डाक्टर नीरजा बजाज ,गंगा डालाकोटी ,सविता सिंह ,प्रतिभा ,निधि वर्मा रितु अग्रवाल,राम अवतार चौहान , व्रामपद जाना ,एस एन सिंह ,एम पी सिंह ,ब्रह्मानन्द नौंगाई , सीमा गुप्ता ,डी सी गोयल, अभिषेक शर्मा ,नैनसुख वर्मा, अजय कुमार सिंह , बी आर पाण्डया, पी के गुप्ता, पूरनसिंह आदि बड़ी संख्या में कालिन्दीवासी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!