कर्णप्रयाग में मुकेश नेगी ने झोंकी पूरी ताकत

Spread the love

गौचर,12 फरबरी(उहि)।
विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रत्याशी मुकेश नेगी की गौचर जनसभा में उमड़ी भीड़ ने भाजपा को सोचने पर बिवस कर दिया है। इस अवसर उन्होंने कहा कि भाजपा मोदी के नाम पर वोट मांग रही है तो कांग्रेस विकास व रोजगार के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है जनता को तय करना है उन्हें कैसा विधायक चाहिए।


विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर दो बार विधायक रह चुके अनिल नौटियाल को मैदान में उतारा है।तो कांग्रेस ने भी गौचर नगरपालिका में दो बार अध्यक्ष रहे चुके गौचर के ही मुकेश नेगी को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर वोट मांग रही है वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश नेगी विकास, बेरोजगारी, जंगली जानवरों की समस्या व गैरसैंण राजधानी के नाम पर जनता से समर्थन मांग रहे हैं। भाजपा ने अपने प्रत्याशी के समर्थन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जैसे कद्दावर नेता तक को मैदान में उतार दिया है। लेकिन मुकेश नेगी मात्र संगठन व अपने वल पर चुनाव फतह करने में जुटे हुए हैं। शुक्रवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गौचर मैदान में जनता को संबोधित किया । उनकी जनसभा में जनपद चमोली की तीनों विधानसभाओं के लोगों ने शिरकत की। शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश नेगी की जनसभा में मात्र कर्णप्रयाग विधानसभा के लोगों को जुटाया गया था। लेकिन प्रत्यक्ष दर्शियों का मानना है कि कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश नेगी की जनसभा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा पर बीस साबित हुई है। जनसभा में उमड़ी भीड़ से गदगद मुकेश नेगी ने कहा मुझको दबाने के लिए केंद्र के कद्दावर नेताओं को झोंक दिया गया है लेकिन जनता सब जानती है कि भाजपा ने विकास किया होता तो प्रचार करने की आवश्यकता ही नहीं थी।उनका कहना था कि उनकी स्टार प्रचारक विधानसभा की जनता है।जो लोग कोरोना काल में डर के मारे घरों में दुबके रहे आज वे जनता से समर्थन मांग रहे हैं जनता सब जानती कि बीमारी के समय उनकी मदद किसने की है।सोसल मीडिया पर उनको बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं । सरकार आप लोगों की है मुझे बंद क्यों नहीं किया जा रहा है।इस अवसर क्षेत्र से आए सेकंडों युवाओं ने बाइक रैली निकाल कर माहौल को और भी रोचक बना दिया था।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत,भुवन नौटियाल, नगर अध्यक्ष सुनील पंवार, संदीप नेगी,यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय किशोर भंडारी, पूर्व जिलाध्यक्ष हरि सिंह रावत, लखपत बुटोला, सुरेश डिमरी, गोविंद सिंह रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख राधा देवी आदि बड़ी संख्या में महिलाओं पुरुषों नौजवानों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!