क्षेत्रीय समाचार

चमोली के सुदूर वांण गांव में लगा बहुद्देशीय शिविर: जन समस्याओं का निराकरण भी और इलाज भी हुआ

-रिपोर्ट- हरेंद्र बिष्ट-थराली/वांण

विकासखंड देवाल के वांण में आयोजित बहुद्देशीय शिविर में कुल 106 शिकायतें पंजीकृत हुई। जिसमें में शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया। इस मौके पर विकलांगो की जांच कर प्रमाण पत्र जारी किए गए। जबकि 204 ग्रामीणों की जांच कर दवाईयां वितरण किया गया।

वांण गांव में मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सड़क, पेयजल, सिंचाई,स्वास्थ्य, बिजली,समाज कल्याण सहित कई अन्य विभागों से संबंधित समस्याएं एवं शिकायतें दर्ज हुई इस मौके पर राइका वांण व ल्वाणी में विज्ञान फैकल्टी खोले जाने, लोहाजंग में एटीएम स्थापित किए जाने, रूपकुंड सहासिक पर्यटन ट्रेक पर ट्रेकिंग शुरू कराएं जाने का प्रयास करने, ब्रहमताल, भैकलताल ट्रेक रूट के मार्ग को ठीक करने की, लोहाजंग में नया वन रेंज स्थापित करने, यहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य स्थापित किए जाने, फसलों की जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए तारबाड़ करवाएं,हरमल चिकित्सा में तीन वर्ष से फार्मसिस्ट के गायब रहने सहित कुल 106 शिकायत एवं समस्याएं दर्ज हुई ।

इस मौके पर थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा, पीडी आनन्द सिंह,तहसीलदार प्रदीप नेगी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एमएस खाती, पीएचसी प्रभारी डॉ शहजाद अली,ईई सिंचाई राजकुमार, ईई लघु सिंचाई धीरज सेनी,ईई जल संस्थान मुकेश कुमार, लोनिवि थराली के सहायक निरंजन रावत, यूपीसीएल के एसडीओ अतुल कुमार, बद्रीनाथ वन प्रभाग के एसडीओ पुजा रावल,वन निगम के डीएलएम गोपाल सिंह बिष्ट, अलकनंदा थराली के रेंजर रविंद्र निराला,देवाल के रेंजर शरणपाल कुंवर,थाना थराली के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र रावत, देवाल चौकी प्रभारी डीएस पवांर सहित तमाम विभागीय अधिकारियों ने समस्याओं एवं शिकायतों को सुना एवं निराकरण किया।

इस मौके पर क्षेत्र प्रमुख दर्शन दानू, जिला पंचायत सदस्य कृष्णा बिष्ट ने अधिकारियों एवं लोगों का स्वागत किया इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्णा बिष्ट,हीरा सिंह पहाड़ी, प्रधान पुष्पा देवी,क्षेपंस रामेश्वर देवी,हीरा हीरा सिंह बुग्याली, सरपंच महिपाल सिंह, देवेंद्र दानू,युमंद अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, रूपकुंड समिति के अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा,क्षेपंस प्रताप राम आदि ने शिविर में शिकायतें एवं समस्याएं दर्ज करवाई।इस मौके पर राष्ट्रीय जलवायु एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशन सिंह दानू के नेतृत्व एक नाटक प्रस्तुत किया। जबकि राइका वांण की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग ने 106, होम्योपैथिक ने 48, आयुर्वेद चिकित्सा ने 50 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जबकि पशुपालन ने 10 पशुओं को दवाईयां उपलब्ध करवाएं, विद्युत विभाग ने 10 समस्याओं का निराकरण किया। इसके अलावा 5 लोगों को विकलांग प्रमाण पत्र जारी किए गए।
———
वांण में आयोजित बहुद्देशीय शिविर देर सांय 4 बजे तक चलता रहा। दरअसल सीडीओ श्री मिश्रा के शिविर में पौने दो बजे पहुंचने के कारण समस्यां व शिकायत निराकरण शिविर शुरू हो पाया 106 समस्याएं दर्ज होने के कारण शिविर 4 बजे तक चलता रहा। हालांकि स्वास्थ्य कैंप सहित अन्य कैंप 11 बजे से शुरू हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!