सीमांत गांव माणा में 25 को लगेगा बहुउद्देश्यीय विधिक शिविर
गोपेश्वर, 20 मई ( महिपाल गुसाईं)।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सिविल जज (सी0डि0)/सचिव सिमरनजीत कौर ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली (नालसा) एवं उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उच्च न्यायालय, नैनीताल के द्वारा अगामी 25 मई,2022 को सीमांत गांव माणा के निकट गढवाल स्काउट के मैदान (बद्रीनाथ धाम) में बहुउदेशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायमूर्ति एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री उदय उमेश ललित एवं माउच्च न्यायालय नैनीताल के कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति व उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष श्री एस.के. मिश्रा, सदस्य सचिव श्री आरके खुल्बे, रजिस्ट्रार जनरल उत्तराखंड उच्च न्यायालय श्री विवेक भारती शर्मा तथा मा. जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र दत्त मौजूद रहेंगे। बहुउदेशीय शिविर में विधिक जागरूकता के साथ-साथ केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, पर्यटन, कृषि, उद्यान, उद्योग आदि तमाम सरकारी विभागों के स्टॉल लगाकर जन समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करते हुए योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जाएगा।