क्षेत्र पंचायत देवाल की बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी रहे नदारद , निंदा प्रस्ताव पारित
–थराली से हरेंद्र बिष्ट-–
क्षेत्र पंचायत देवाल की बैठक में एनपीसीसी के अधिकारियों के साथ ही जिलास्तरीय अधिकारियों के सदन में नही आने पर दोनों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा पीएमजीएसवाई की सड़कों में तमाम अनियमितता को लेकर 22 व 23 मई को एक संयुक्त जांच टीम गठित करने का भी प्रस्ताव बैठक में पारित किया गया।
देवाल ब्लाक सभागार में क्षेत्र प्रमुख डॉ दर्शन दानू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदस्यों ने लोनिवि की सड़कों का मुद्दा उठाते हुए थराली-देवाल-वांण मुख्य मोटर सड़क की दुर्दशा,धुरा-धारकोट का सुधारीकरण किए जाने,कलपटा-गुविला,कोड़वाबैंड-देवस्थली,वांण-रणकाधार,कुलिंग-दीदीना,कैल गांव तक मोटर सड़क के निर्माण की मांग सदस्यों ने मांग की हैं।
पीएमजीएसवाई के तहत हाटकल्याणी- सवाड़ मोटर सड़क का मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य नही होने का जिपंस आशा धपोला, सदस्य अरविंद भंडारी, कंचन मेहरा ने मामला उठाया जिस का विभागीय अधिकारियों संतोषजनक जवाब नही दे पाए जिस पर प्रमुख ने सवाड़ सड़क सहित, देवाल-खेता,खेता-तोरती-रामपुर,देवसारी,हाटकल्याणी-बेराधार,लौसरी-घेस-हिमनी आदि सड़कों की संयुक्त जांच करने की बात प्रमुख ने कही और प्रस्ताव पारित किया गया कि 22 एवं 23 मई को पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सभी सड़कों की जांच की जाए। बैठक में एनपीसीसी के जिम्मेदार अधिकारियों के नही आने पर रोष व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया
इस मौके पर रेंजर देवाल त्रिलोक बिष्ट ने बताया कि एनपीसीसी पर वन अधिनियम का उल्लघंन करने पर तीन सड़कों पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया हैं।
बैठक में उर्वीदत्त जोशी ने मेलखेत गद्देरे में,पान सिंह गड़िया,खीम राम ने ओडर गांव में,जीवन मिश्रा ने कैल गदेरे में,प्रताप राम ने ल्वाणी गांव में बांड़ सुरक्षा कार्य किए जाने,मेलखेत,सोड़िग लग्गा त्रिकोट,ऐरठा,कोठी आदि गांव की लघु सिंचाई की क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत किए जाने की मांग की हैं। बिजली विभाग पर चर्चा करते हुए कहा कि वन विभाग के कारण कई गांवों की बिजली लाइनों का काम अधर में लटकी हुई हैं।जिस पर वन विभाग को प्रस्ताव तैयार कर भेजने का प्रस्ताव पारित किया गया। सदस्यों ने झूल रहे तारों एवं खराब पोलों को बदलने की मांग उठाई गई। बैठक में जंगली जानवरों के द्वारा खेती को नुक्सान का मामला उठाया गया। इस बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा,बाल विकास, कृषि,उद्यान,भूमि संरक्षण आदि विभागों के कार्यों पर चर्चा की गई।इस बैठक में जेष्ठ प्रमुख संगीत देवी, कनिष्ठ प्रमुख हीरा सिंह, जिपंस कृष्णा बिष्ट,आशा धपोला, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट,बीडीओ अशोक शर्मा, लोनिवि के एई निरंतर रावत, थराली थानाध्यक्ष बृजमोहन राणा,आरडब्लूडी के ईई अलादीन,पीएमजीएसवाई के एई धरेंद्र भंडारी,जेई प्रदीप भंडारी, सिंचाई के ईई आलोक कुमार डोयोड़ी,एई राजकुमार,ऊर्जा निगम के ईई विनय सैक्सेना,एई अतुल कुमार,लघु सिंचाई के ईई अतुल पाठक,खंड शिक्षा अधिकारी मास्टर आदर्श,बीएसए आंनद गोस्वामी सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।इस मौके पर सुनीता तिवारी, यशोदा देवी,तुलसी देवी,बख्तावर सिंह,प्रधुमन सिंह, भवानी दत्त जोशी, खड़क सिंह आदि ने समस्याएं उठाई।