Front Page

अस्पताल जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत लोल्टी में लगा स्पेशिलिटी स्वास्थ्य शिविर

-थराली से हरेंद्र बिष्ट-

अस्पताल जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत इस विकासखंड के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के जिला प्रशासन के सहयोग से लोल्टी गांव में मल्टी स्पेशिलिटी स्वास्थ्य शिविर लगाया।इस शिविर में 210 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में जनरल सर्जन, आर्थाे सर्जन, स्त्री व बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग भी की गई।


इस मौके पर 10 दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान प्रमाण पत्र, एवं 10 लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए।
लोल्टी में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में तुंगेश्वर, माल बजवाड़,सुनाऊ मल्ला, हरचन, थाला, बैनोली, देवराड़ा,तुगेश्वर लोल्टी आदि गांवों से पहुंचे लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। शिविर में 210 से अधिक लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान विशेषज्ञ डाक्टरों को अपने आप को दिखाने के लिए लोगों में होड़ लगी रही। शिविर में 55 हड्डी रोगी, 22 ईएनटी, 58 आंख, 6 बाल रोग, 20 महिला रोग, 8 दंत रोग, 13 रक्त जांच, 50 जनरल सर्जरी, 22 सामान्य रोगियों की स्क्रीनिंग की गई। सर्जरी और अल्ट्रासाउंड के लिए 11 मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया। इस मौके पर आयुष विंग ने 10, होमोपैथी ने 54 लोगो की जांच कर दवा वितरण की गई। शिविर में समाज कल्याण विभाग ने वृद्वावस्था, विधवा, दिब्यांग आदि सामाजिक पेंशन योजनाओं के तहत आठ आवेदन पत्र वितरित किए गए।
स्वास्थ्य शिविर में थराली के उपजिलाधिकारी रविन्द्र जुवांठा, तहसीलदार प्रदीप नेगी, मुख्य चिकित्साधिकारी सर्जन डाॅ राजीव शर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ निर्मल प्रसाद, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॅ उमा शर्मा, दंतरोग विशेषज्ञ डॉ ऐश्वार्या, ईएनटी सर्जन डॉ शिखा भट्ट, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ नवीन डिमरी, आर्थोपैडिक सर्जन डॉ वैभव नौडियाल, स्वास्थ्य शिक्षा संचार समन्वयक उदय रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार उनियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!