गौचर में बुलेरो कार खायी में गिरी, चालक घायल
–गौचर से दिगपाल गुसाईं —
गौचर से कर्णप्रयाग की ओर जा रही एक बुलेरो कार मुख्य बाज़ार से एक किलोमीटर आगे सीमा सड़क संगठन के अधिकारी मेस के पास तीव्र मोड़ से लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में चालक को हल्की चोटें आई हैं।
पुलिस के अनुसार दियारकोट निवासी चालक दीपक कुमार 27 वर्ष पुत्र दिनेश कुमार बुधवार शाम अपने दोस्तों को मिलने गौचर आया था।रात के साड़े नौ बजे के आसपास गौचर से कर्णप्रयाग जाते समय उसका वाहन अनियंत्रित होकर सीमा सड़क संगठन के अधिकारी मेस के पास तीव्र मोड़ से लोहे के क्रैश बैरियर तोड़ते हुए लगभग 50 मीटर गहरी खाई गिर जाने से उसको हल्की चोटें आई हैं।
सूचना मिलने पर एस डी आर एफ व पुलिस ने उसे चिकित्सालय पहुंचाया प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है। मुख्य बाजार से लगभग एक किलोमीटर आगे सीमा सड़क संगठन के अधिकारी मेस के ठीक सामने वाले तीव्र मोड़ पर इससे पहले भी कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।इश दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान भी चली गई थी।आलवेदर रोड़ के चौड़ीकरण के दौरान इस मोड़ भी सीधा किया जाना था। इसके लिए पेड़ों को भी काट दिया गया था। लेकिन ताजुब तो इस बात का है कि पेड़ों को काटने के बावजूद भी इस तीव्र मोड को सीधा नहीं किया है।
जो आगे भी दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे सकता है।