गौचर में परेशानी का सबब बनी नालियों का पुनः सर्वेक्षण होगा
–गौचर से दिगपाल गुसाईं —
पालिका क्षेत्र के बंदरखंड से मुख्य बाजार में परेशान का सबब बनी नालियों पर पानी की निकासी के लिए पुनः दस दिन के भीतर सर्वेक्षण करने का निर्णय लिया गया है।

जिला योजना समिति के सदस्य अनिल नेगी के आग्रह पर शनिवार को गौचर पहुंचे एन एच आई डी सी एल के जनरल मैनेजर साजिद अफताब उस्मानी ने अपनी टीम के साथ पूर्व में बनाई गई सड़क किनारे नाली से पानी की निकासी का गहराई से निरीक्षण करने के उपरांत अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दस दिन के भीतर जनता की मांग के अनुसार सर्वेक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा।
इस अवसर पर सभासद अनिल नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश डिमरी, मनोज नेगी, आदि लोगों का कहना था कि सड़क किनारे जो बंद नाली बनाई गई है।उसका सही से लेवलिंग न होने तथा ऊपर से बंद कर दिए जाने से जहां पानी एकत्र होने से गंदगी का वातावरण बन गया है वहीं सही जगह निकासी न होने से आवादी क्षेत्रों पर भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है।
इन लोगों का कहना था कि इससे सड़क की चौड़ाई भी घट गई है। मुख्य बाजार की सड़क के दूसरी ओर नाली का निर्माण न किए जाने पर इन लोगों ने नाराज़गी व्यक्त की।इस पर जी एम उस्मानी ने कहा कि शीघ्र गौचर के मुख्य बाजार में सड़क की दूसरी ओर भी नाली का निर्माण कर दिया जाएगा।कमेड़ा सिंकिंग क्षेत्र के बारे में उन्होंने कहा कि गौचर से बद्रीनाथ तक 52 सिंकिंग क्षेत्र हैं इनका प्रपोजल संबंधित मंत्रालय को भेजा गया है। अनिल नगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि दस दिन के भीतर जनता की भावनाओं के अनुरूप सर्वेक्षण का कार्य पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
