शाबाश बेनाम : एक आदर्श पिता और जिम्मेदार शहरी का फर्ज निभा रहे है यशपाल बेनाम !
–by Jay Singh Rawat
पौड़ी 20 मई। पालिकाध्यक्ष पौड़ी की बेटी की शादी को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया में खूब घमासान मचा हुआ है। जिसको लेकर पालिकाध्यक्ष को कुछ तत्व शादी रोकने तक की धमकी देने पर उतारु हैं। जबकि यशपाल बेनाम बहादुरी से अपनी बेटी की खुशियों की खातिर सम्प्रदायिक तत्वों की धमकियों की परवाह न कर अपनी लाडली के विवाह की तैयारियों में जुटे हैँ।बेनाम ने एक आदर्श पिता की तरह अपनी बेटी की पसंद को स्वीकारा है। अमन पसंद नागरिक और बुद्धिजीवि यशपाल बेनाम के फैसले का स्वागत कर रहे हैँ ।
इस पूरे प्रकरण पर पौड़ी पुलिस लगातार निगाह बनाए हुए है। एसएसपी पौड़ी ने कहा कि कानून को हाथ पर लेने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। पौड़ी में इस शादी को लेकर सोशल मीडिया पर धार्मिक व सांप्रदायिक रंग देने को लेकर घमासान मचा हुआ है। पौड़ी के अलावा प्रदेश व देश के विभिन्न हिस्सों में सम्पप्रदायिक तत्व इस मुहिम में जुटे हैं।
कुछ लोगों ने पालिकाध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम को शादी रोकने तक की धमकी दी है। जबकि यशपाल का कहना है कि उनके बच्चों को स्वयं फैसले लेने का अधिकार है। वह दोनों परिवारों की रजामंदी से ही यह शादी करवा रहे हैं। पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम की बेटी की शादी को लेकर भाजपा में तनाव का माहौल हैं। कुछ भाजपाई खुलकर पालिकाध्यक्ष के खिलाफ मुखर हो गए हैं। पार्टी फोरम पर बात रखने की बात कह रहे हैं। जबकि कुछ इस शादी को निजी मामला बता रहे हैं। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम से पार्टी में तनाव का माहौल बना हुआ है।