पेंशनर्स भवन में नगरपालिका बनाएगी शौचालय व कीचन
ऋषिकेश, 21 अगस्त (डीपी उनियाल)।नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय सेवानिवृत्त पेंशनर्स संगठन मुनीकीरेती ढालवाला की ओर से आयोजित बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने संगठन के भवन में शौचालय व कीचन निर्माण कार्य के लिए धनराशि स्वीकृत करने की घोषणा की है ।
सेवानिवृत्त पेंशनर्स संगठन मुनीकीरेती की बैठक शूरबीर सिंह चौहान अध्यक्ष की उपस्थिति में हुई जिसमें संगठन के सचिव वीरेंद्र पोखरियाल , कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने नगर पालिका अध्यक्ष रतूड़ी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में सम्बोधन करते हुए रतूड़ी ने कहा कि वरिष्ठ जनों की सेवा करना मेरा कर्तव्य है कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की सलाह हमेशा प्रेरणा दिलाते हैं । उन्होंने संगठन के कार्यालय में शौचालय निर्माण व रसोइघर को आवश्यक बताते हुए कहा कि दोनों कार्य शीघ्र शुरू कराये जायेंगे। बैठक में संस्थापक सदस्य गुरु प्रसाद विजल्वाण ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हंशलाल असवाल शिवदयाल उनियाल, भगवती प्रसाद उनियाल,ओमशर्मा दिगम्बर वेदवाल, पी डी डिमरी, जयपाल नेगी, जी डी खंडूरी देवेन्द्र जोशी, दरमियान सिंह जेठूडी, चन्दन सिंह विष्ट प्रेमसिंह चौहान, मस्त वाल आदि उपस्थित रहे ।