चम्बा थाने के निकट भारी भूस्खलन के नीचे 3 लोग जिंदा दफ़न, कई अन्य वहां भी दबे
नई टिहरी, 21 अगस्त ( रतूड़ी) ।चंबा थाना के समीप पहाड़ी से अचानक हुए भूस्खलन की चपेट में आने से कई वाहन दब गए। मलबे में कार के भीतर एक ही परिवार के एक मासूम बच्चे सहित तीन लोग जिंदा दफन हो गए। मलबा इतना ज्यादा मात्रा में सड़क पर फैला है कि उसे साफ करने के लिए छह जेसीबी मशीन, डोजर लगाए गए हैं। अभी भी मलबे में कई वाहन दबे हो सकते हैं।
पुलिस, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है। लेकिन मलबे को पूरी तरह हटाने में और वक्त लग सकता है।
सोमवार अपराह्न करीब 1 बजे चंबा शहर के नई टिहरी मार्ग पर पुलिस थाने के पास पहाड़ भरभरा कर गिर गया। भूस्खलन से बड़ी मात्रा में मलबा, बोल्डर नई टिहरी मार्ग, थाना एप्रोच मार्ग और नीचे स्थित ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर जा गिरा। नई टिहरी मार्ग पर वाहनों की लगातार आवाजाही बनी रहती है। टैक्सी स्टैंड से थाना के ऊपर तक लोग अपने वाहन भी पार्क कर देते हैं। मलबे की चपेट में आने से दो दोपहिया और दो कारें दब गई। साथ ही सार्वजनिक शौचालय भी जमींदोज हो गया। सूचना पर डीएम मयूर दीक्षित, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, सीडीओ मनीष कुमार घटनास्थल पहुंचे। एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमों ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
करीब साढ़े चार बजे रेस्क्यू टीम ने स्विफ्ट कार के अंदर दबे तीन लोगों के शव बरामद किए। एसएसपी भुल्लर ने बताया कि उनकी शिनाख्त पूनम खंडूरी (30) पत्नी सुमन खंडूरी, उनका चार माह का बेटा श्रेयांश और सुमन खंडूरी के बहन सरस्वती देवी (42) पत्नी विनोद प्रसाद रतूड़ी निवासी ग्राम रिंडोल तहसील मदननेगी शामिल हैं। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय ने अपने गांव पाली में आयोजित भागवत कथा बीच में ही छोड़कर चंबा पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों के साथ राहत और बचाव कार्य को अंजाम दिया।
—