Front Page

नागनाथ महाविद्यालय के छात्रों ने ग्रामीण जीवन के विभिन्न पहलुओं पर डाटा एकत्र किया

 

–पोखरी से राजेश्वरी राणा की रिपोर्ट —

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के प्राध्यापकों द्वारा प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत के दिशा निर्देशन में अभिग्रहित की गयी ग्राम पंचायत विशाल भ्रमण कर वहां की विभिन्न सामाजिक , आर्थिक, कृषिगत, जल एवं राजनीतिक समस्याओं का अध्ययन एवं सर्वेक्षण किया गया ।

प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा अपने नजदीकी गांव विशाल को 2018 में अभिग्रहित किया गया था। परन्तु कोविड 19 महामारी के कारण अभिग्रहित ग्राम पंचायत विशाल की प्रबल समस्याओं पर महाविद्यालय द्वारा कार्य नहीं किया जा सका । लेकिन इस ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं को जानना तथा उनका निराकरण करना अभिग्रहित करने का मुख्य उद्देश्य था ।

आज इसी उद्देश्य से चीफ प्रोटेक्टर डा नन्द किशोर चमोला ने भ्रमण दल के कार्यक्रम योजना की रुपरेखा तैयार की और इस दल ने विशाल गांव पहुंच कर ग्रामीणों विभिन्न समस्याओं का गहनता पूर्व अध्ययन किया तथा उनके निराकरण के उपाय ग्रामीणों को बताये । जिसमे 18 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाना, वृद्ध व्यक्तियों के स्वास्थ्य एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। सिंचित असिंचित भूमि , पेयजल , कृषि प्रतिरूप, राजनीतिक जागरूकता की प्रश्नावली, अनुसूची एवं साक्षात्कार के माध्यम से आंकड़ों का संकलन किया गया ।

राजनीति विभाग की विभागाध्यक्ष डा0 साजिया द्वारा महिलाओं की राजनीति में सहभागिता पर विस्तार से जानकारी दी गई। डॉक्टर आरती रावत द्वारा गांव की सामाजिक तथा सांस्कृतिक पढ़ लो पर ग्रामीणों के साथ विचार विमर्श कर समस्याओं का अध्ययन किया गया डॉ जगजीत सिंह द्वारा राजनीतिक पृष्ठभूमि में पुरुषों का निर्णायक योगदान पर ग्रामीणों से विभिन्न जानकारी प्राप्त की गई महाविद्यालय प्राध्यापकों के भ्रमण दल ने अधिग्रहित गांव विशाल की विभिन्न समस्याओं की आख्या महाविद्यालय में प्रस्तुत की और इसके साथ ही सुझाव महाविद्यालय के सम्मुख प्रस्तुत की तथा अब वह रहित गांव में बड़ी संगोष्ठी हेतु कार्यक्रम की अग्रिम रुप रेखा प्रस्तुत की ।

आई क्यू संयोजक डा0 संजीव कुमार जुयाल एवं डा0 उपेन्द्र सिंह चौहान ने अभिग्रहित गांव भ्रमण दल समस्या समाधान हेतू प्रशनावली में सहयोग प्रदान किया गया ,प्राधयापको के भ्रमण दल का नेतृत्व डा राजेश भट्ट द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!