Front Page

माकपा के राज्य कार्यालय पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर झण्डारोहण

देहरादून 26 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज गांधी ग्राम स्थित सीपीएम राज्य कार्यालय पार्टी में   राज्य सचिव मण्डल के सदस्य् कामरेड सुरेंद्र सिंह सजवाण ने झण्डा रोहण किया ।


इस अवसर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने आजादी के आन्दोलन से अब तक की राजनैतिक ,सामाजिक एवम् वैचारिक प्रतिबध्दताओं पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त किये तथा कहा कि हिन्दुस्तान की आजादी साझी शहादत एवम् साझी बिरासत के कारण ही सम्भव हो ।

वक्ताओं ने कहा कि1857से लेकर आजादी विभिन्न चरणों में बहादुर शाह जफर ,महात्मा गांधी ,नेहरू ,बोस, भगतसिंह आदि अनेक नेता हमारे आन्दोलन के हीरो रहे हैं, आजादी से पहले तथा आज तक कम्युनिस्टों एवं क्रान्तिकरियों का संघर्षो एव कुर्बानियों का इतिहास रहा है ।आज हमारे सामने देश के संविधान एवं देश की एकता तथा अखण्डता बचाये रखने की चुनौती है ।


इस अवसर पर पार्टी राज्य सचिवमण्डल के गंगाधर नौटियाल, इन्दु नौडियाल , जिलासचिव राजेन्द्र पुरोहित , महानगर सचिव अनन्त आकाश, सीआईटीयू महामंत्री लेखराज ,उपाध्यक्ष एस एस नेगी ,भगवन्त पयाल ,महिला समिति अध्यक्ष नुरैशा अंसारी ,सचिव सीमा लिंगवाल उपाध्यक्ष बिन्द्रा मिश्रा ,एस एफ आई के महामंत्री हिमांशु चौहान ,सैददुल्लाह ,विनोद कुमार ,सालेहा ,मधु ममता मौर्य ,मामचंद ,रजी ,रविन्द्र नौडियाल सुरेशी नेगी ,सीमा अंसारी ,कान्ति,दयाकृष्ण पाठक ,सुरेन्द्र बिष्ट आदि बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड कृष्ण गुनियाल ने की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!