सुरक्षा

भारतीय वायु सेना ब्रिटेन के वैडिंगटन में कोबरा वारियर वायु अभ्यास में भाग लेगी

The IAF is participating in the exercise this year with five Mirage 2000 fighters, two C-17 Globemaster III, and an IL-78 mid-air refueller aircraft. The aim of the exercise is to participate in diverse fighter aircraft engagements and learn from the best practices of various Air Forces.

—uttarakhandhimalayta.in—

नयी दिल्ली, 26   फ़रवरी ।  ब्रिटेन में रॉयल एयर फोर्स के वैडिंगटन एयर फोर्स बेस में अभ्यास कोबरा वॉरियर में भाग लेने के लिए 145 वायु सैनिकों वाली भारतीय वायु सेना की एक टुकड़ी ने आज जामनगर वायु सेना स्टेशन से प्रस्थान किया। यह अभ्यास 06 मार्च 2023 से लेकर 24 मार्च 2023 तक आयोजित होना निर्धारित है।

कोबरा वारियर एक्सरसाइज एक बहुपक्षीय वायु सैन्य अभ्यास है, जिसमें फिनलैंड, स्वीडन, दक्षिण अफ्रीका, अमरीका और सिंगापुर की वायु सेनाएं भी रॉयल एयर फोर्स तथा भारतीय वायु सेना के साथ हिस्सा ले रही हैं।

भारतीय वायु सेना इस वर्ष पांच मिराज 2000 लड़ाकू विमानों, दो सी-17 ग्लोबमास्टर III और एक आईएल-78 मिड एयर रिफ्यूलर विमान के साथ इस अभ्यास में भाग ले रही है। इस कोबरा वारियर एक्सरसाइज का उद्देश्य भिन्न-भिन्न लड़ाकू विमानों की विविध गतिविधियों में शामिल होना और अलग-अलग वायु सेनाओं की सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों से सीखना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!