पोखरी के नव नियुक्त मंडल अध्यक्षों के सम्मान में समारोह
-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
भाजपा कार्यकर्ताओं द्धारा ब्लाक सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ,जिसमें नव नियुक्त ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललित मिश्रा और नगर अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
सम्मान समारोह में निवर्तमान ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पाल भंडारी और निवर्तमान नगर अध्यक्ष जितेंद्र सती, नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पन्त, वत्सला सती, रंजना रावत, डा मातवर रावत, दिगपाल नेगी, भरत चौधरी, रमेश चौधरी सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस अवसर पर नवनियुक्त नगर मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र राणा और ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललित मिश्रा ने कहा कि पार्टी हाईकमान उच्चाधिकारियों द्धारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गयी उस पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे तथा पार्टी संगठन की मजबूती के लिये निरन्तर कार्यरत रहेंगे। उन्होंने कहा भाजपा की डबल इंजन की केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव गांव तक आम जनमानस तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।