Front Page

स्थानांतरित पटवारी जी कल आये और आज वापस चल दिये

-रिखणीखाल से प्रभूपाल रावत–

रिखणीखाल प्रखंड के पटवारी क्षेत्र पैनो 3 में  29 सितम्बर को नव नियुक्त राजस्व उप निरीक्षक अनिल चौहान सपत्नीक पहुँचे हैं,लेकिन उनका इस क्षेत्र में दिल नहीं लग रहा है।

उनका कहना है कि इस क्षेत्र व केंद्र में संचार नेटवर्किंग काम नहीं करते हैं।जबकि वहाँ पर जियो,आइडिया,एयरटेल काम करते हैं।इसके साथ-साथ वहाँ पर एक राजकीय इन्टर कॉलेज,एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय,एक राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,ऑगनबाडी केन्द्र,छोटा सा बाजार आदि हैं।इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारी होते हुए इन महाशय का मन नहीं लगता।

इस केन्द्र में उत्तर प्रदेश के समय से ही अभी तक पटवारी नहीं बैठता ,जबकि यह क्षेत्र बीस पच्चीस गांवों का केन्द्र विन्दु है।आज 30 सितम्बर को ये राजस्व उप निरीक्षक अपना बोरिया विस्तर समेटकर यहाँ से दस किलोमीटर दूर गाडियू पुल बाजार में जाने को तैयार बैठा है।

इस पूरे प्रकरण की जानकारी उप जिलाधिकारी लैसडौन को दी जा चुकी है लेकिन फिर भी रुकने का नाम नहीं।स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान नावेतल्ली महिपाल सिंह रावत,सरपंच वन पंचायत द्वारी विनोद मैन्दोला सहित कई ग्रामीणों ने उसे रोकने के लिए घेर रखा है।

क्या ये पटवारी केंद्र हमेशा से ही पटवारी विहीन की मार झेलता रहेगा।जबकि आये दिन कयी अप्रिय घटनाये होती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!