थराली से लापता युवक का तीसरे दिन भी पता नहीं चला
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट —
थराली, 30 अप्रैल।गत दिवस थराली नगर क्षेत्र से रहस्यमयी तरीके से लापता युवक का तीसरे दिन भी सुराग नही लग पाया हैं। थाना पुलिस के द्वारा लापता को खोजने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
थाना थराली के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि गत 27 अप्रैल को विकासखंड देवाल के ल्वाणी-ताजपुर का एक 27 वर्षीय युवक सूरज सिंह बिष्ट पुत्र उमराब सिंह रात को करीब 8 बजे रहस्यमयी तरीके से लापता हों गया था।
बताया कि युवक थराली के एक होटल में रात्रिविश्राम के लिए सांय के समय रूका था। करीब 8 बजें युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ होटल में पहुंचा था। तीनों शराब के नशे में होटल में शोर-शराबा करने लगे तों होटल स्वामी ने होटल से जाने को कहा तों तीनों चलें गए। 28 अप्रैल को नगर क्षेत्र के एक व्यापारी को लापता युवक का मोबाइल एवं बैग थराली एटीएम के पास पड़ा मिला तो उसने उसे पुलिस को सौप दिया। जिस पर पुलिस ने मोबाइल स्वामी का पता करने का प्रयास किया तो सूरज के लापता होने की जानकारी मिली।
पुलिस की सूचना के बाद लापता युवक के पिता उमराव सिंह ने 28 अप्रैल की देर रात युवक की गुमशुदगी थराली थाने में दर्ज की। प्रभारी निरीक्षक रावत ने बताया कि लापता युवक की खोज के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बताया कि युवक को 27 तारीख को देर रात मस्जिद मार्केट थराली के आस पास देखा गया था। बताया कि शनिवार को पुलिस, परिजनों, स्थानीय लोगों ने पिंडर नदी के किनारे भी तलाशी की। इसके अलावा उसके रिस्तेदारो, दोस्तों से भी मालुम किया जा रहा हैं। बताया कि मामले की जांच देवाल चौकी के चौकी प्रभारी दिनेश पवांर को सौंपी गई हैं।