क्षेत्रीय समाचारशिक्षा/साहित्य

स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ के एनएसएस का 7 दिवसीय कैंप पाव में शुरू

–पोखरी से राजेश्वरी राणा

विकास खण्ड  पोखरी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाव में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ  के एन एस एस के छात्र छात्राओं का सात दिवसीय  शिविर कार्यक्रम अधिकारी डा0 आरती रावत की अगुवाई में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रारंभ हो गया हैै।

शिविर का उद्घाटन पीटीए अध्यक्ष रमेश चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डा0 नंदकिशोर चमोला ने कहा कि इस प्रकार के शिविरो के आयोजन से छात्र छात्राओं में समाज सेवा के कार्य करने की भावना पैदा होती है ।छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ इस प्रकार के शिविरो में भी भाग लेना चाहिये।

क्रार्यक्रम अधिकारी डा0 आरती रावत ने छात्र छात्राओं से कहा कि वे अनुशासित होकर शिविर की गतिविधियों का संचालन करे । एन एस एस के छात्र छात्राओं में अनुशासन का होना जरुरी है तभी वे समाज सेवा के कार्यो का सफलतापूर्वक संचालन कर सकते हैं ।

पहले दिन स्वयमसेवी छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिसर और गांव के रास्तों की साफ सफाई कर कूड़ा करकट एकत्रित किया। इससे पूर्व छात्र छात्राओं द्रारा सरस्वती वन्दना के साथ साथ सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये ।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान संतोषी भण्डारी, बीरेंद्र भण्डारी, डा0 आयुश वर्तवाल, विजय कुमार, दीपक सिंह, विजयपाल, सतीश प्रसाद , गुलशन कुमार, नवनीत सती, प्रदीप सिंह , सहित तमाम प्राध्यापक , ग्रामीण और स्वयमसेवी छात्र छात्राये मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!