पालीटेक्निक कालेज पोखरी के एनएसएस छात्र छात्राओं का गुनियाला में कैंप शुरु
–पोखरी से राजेश्वरी राणा —
राजकीय पालीटेक्निक कालेज पोखरी के एन एस एस के छात्र छात्राओं का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्राथमिक विद्यालय गुनियाला में प्रारंभ हो गया।
शिविर का उद्घाटन करते हुये कालेज के प्रधानाचार्य एस आर गुप्ता ने कहा कि छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ इस प्रकार के शिविरो में भी भाग लेना चाहिये। जिससे उनमे समाज सेवा की भावना पैदा हो सके । इस प्रकार के शिविरो के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं में समाज सेवा की भावना विकसित करना है।
इससे पहले छात्र छात्राओं ने सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । प्रथम दिन स्वयमसेवी छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिसर और गुनियाला गांव के रास्तो में साफ सफाई अभियान चलाकर कूड़ा करकट एकत्रित किया और ग्रामीणों को स्वचछता के लिये जागरुक किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी सुमंत शाह कार्यक्रम प्रभारी प्रदीप कठैत सहित तमाम स्वयमसेवी छात्र छात्राये मौजूद थे ।