पर्यावरण

हेस्को द्वारा दिया जा रहा वेस्ट से बेस्ट बनाने का प्रशिक्षण

देहरादून, 16 मार्च ( दिनेश उनियाल)। देहरादून स्थित हेस्को संस्थान में नमामि गंगे के तहत बिहार और झारखंड के पुरुष और महिलाओं को वेस्ट से बेस्ट बनाने का पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनर सुषमा बहुगुणा और संजय बहुगुणा के द्वारा कुरकुरे चिप्स बिस्किट आदि के रेपरों से जिनके द्वारा कि पर्यावरण को नुकसान हो रहा है उनके द्वारा टोकरी फूलदान पेन दान डस्टबिन और गृह सज्जा की सामग्रियां बनानी सिखाई जा रही है ।

इस अवसर पर डॉ अनिल प्रकाश जोशी ने कहा कि नमामि गंगे के अंतर्गत पूरे देश में जगह-जगह लोगों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया जाएगा।

डॉ किरन नेगी ने कहा कि संस्थान के माध्यम से अभी कई गांव और शहरों में स्वच्छता अभियान संबंधी प्रशिक्षण दिए जाएंगे। डॉo हिमानी पुरोहित ने कहा कि संस्थान के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे भी कई जगह नमामी गंगे के तहत स्वच्छता प्रोग्राम किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!