Front Page

धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने निराश्रित एवं असहाय व्यक्तियों को फल तथा जूस आदि खाद्य पैकट का वितरण किया

नरेन्द्रनगर, 4 अगस्त (उही)। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्र नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत आशा किरण सेवा आश्रम नरेंद्र नगर में स्वयसेवियों द्वारा फलाहार वितरण एवं स्वच्छता अभियान चलाया गयाI एनoएसoएसo कार्यक्रम अधिकारी डॉo संजय कुमार के निर्देशन में एनएसएस के स्वंय सेवियों द्वारा आशा किरण सेवा आश्रम में रहने वाले निराश्रित एवं असहाय व्यक्तियों को फल तथा जूस आदि खाद्य पैकट का वितरण किया गयाI

इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रोo राजेश कुमार उभान ने सभी स्वंय सेवियों को शुभकामनाएं दी, साथ ही कहा कि हमें पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यो में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। एनoएसoएसo की मूल भावना भी समाज सेवा में निहित हैंI अत: समाज के प्रति हमारी जो जिम्मेदारी बनती है उसका निर्वहन पूर्ण क्षमता से करना चाहिएI
कार्यक्रम अधिकारी डॉo संजय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई समय समय पर आश्रम में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रही है जिससे स्वंयसेवियों में समाजसेवा और देश सेवा का भाव जागृत कर उन्हें संवेदनशील नागरिक बनाया जा सकेंI साथ ही कहा कि अध्यापक और विद्यार्थी का कार्य समाज को उचित दिशा देना भी हैंI शिक्षक का संवाद उसकी कक्षा के साथ-साथ समाज से भी होता हैI इसी भावना के साथ एनoएसoएसo द्वारा समय-समय पर समाज को जागरूक करने एवं सेवा के अनेक कार्य किये जाते हैंI कार्यक्रम में विशाल त्यागी, अजय, शभूपेंद्र और छात्र/छात्राओं में दीपक, नीरज, अंजलि, शीतल, ऋषिका, प्रिया, कृष्णा, कोमल, तनवीर व अन्य उपस्थित रहेंI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!