Front Page

जन्माष्टमी की पर्व संध्या पर सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने निकाली आकर्षकता झांकी

–थराली से हरेंद्र बिष्ट–

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पर्व संध्या पर सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छात्राओं ने थराली नगर क्षेत्र में आकृषक झांकी निकाली इस दौरान लोगों ने फूल वर्षा कर झांकी का स्वागत किया।


सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों ने रामलीला मैदान स्थित विद्यालय से राधा कृष्ण की झांकी निकाली जो मुख्य मार्केट होते हुए एसबीआई मार्केट तक गई इस के बाद झांकी वापस लौट पड़ी।इस दौरान स्कूली बच्चे श्रीकृष्ण और राधा की वेशभूषा में झांकी में सम्लित हुए। जोकि खासे आकृषण का केंद्र बने रहें। झांकी निकालने के दौरान भक्त राधा कृष्ण के भजनों को गाते एवं झूमते हुए चल रहें थे।

इसके बाद रामलीला मैदान में एक भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एक से बढ़कर एक भजन कीर्तन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीतू बहुगुणा ने की इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि थराली के तहसीलदार प्रदीप नेगी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या की सभी को बधाई देते हुए कृष्ण के द्वारा समाज एवं धर्म की उन्नती के लिए दिए गए उपदेशों को जीवन में उतार कर धर्म एवं समाज की सेवा में आगे बढ़ने का आह्वान किया।

इस मौके पर बेतालेश्वर महादेव मंदिर थराली के महंत रजनीशाऩद गिरी महाराज ने भी श्रीकृष्ण के द्वारा अपने बाल्य अवस्था से लेकर पूरे जीवन में धर्म की रक्षा के लिए दिए गए उपदेशों पर चलने की अपील की।

इस अवसर पर शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद गोस्वामी, भाजपा नेता उषा रावत,दमयंती कुंवर, कार्यक्रम संयोजक कुशलानंद, परमवीर सिंह,संजय पांडे,स्वाति रावत,ममता चंदोला,बबीता, गंभीर सिंह,प्रमोद चंदोला,भूवन गुसाईं आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम देर सांय तक जारी रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!