Front Page

थराली-पैनगढ़ मोटर सड़क की मरम्मत मांग

–थराली से हरेंद्र बिष्ट–

इस विकासखंड के सूना वार्ड के जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी ने जिलाधिकारी को भेजे एक ज्ञापन में थराली-पैनगढ़ मोटर सड़क के किमी 2 एवं 10 में क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत किए जाने की मांग की है।
उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में जोशी ने कहा है कि थराली-पैनगढ़ मोटर सड़क के किमी 2 एवं 10 में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण सड़क वाश आउट हो गई है। जिससे इस सड़क पर यातायात संचालन ठप हो गया हैं। उन्होंने डीएम से दोनों ही स्थानों के अलावा अन्य स्थानों पर क्षतिग्रस्त सड़क पर दिवारों के निर्माण के लिए कार्यदाई संस्था एनपीसीसी को आवश्यक निर्देश दिए जाने की मांग की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!