Front Page

राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने राज्यवासियों को दी शुभकामनाएं

 

देहरादून 9 नवम्बर । उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा ने राज्य निर्माण आंदोलन के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सभी राज्यवासियों को 24वें राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि अलग उत्तराखंड राज्य निर्माण का सपना आन्दोलन के शहीदों की शहादत के कारण साकार हो पाया।राज्य निर्माण आन्दोलन में मसूरी, खटीमा तथा मुजफ्फरनगर के गोलीकांड के शहीदों की बडी भूमिका रही है जिसने राज्य निर्माण आन्दोलन को मुकाम तक पहुंचाया।

करन माहरा ने कहा कि उत्तराखण्ड 24 वर्ष की अवस्था पूर्ण कर चुका है। इन 24 वर्षाें  में   उत्तराखण्ड राज्य ने अनेक उतार-चढ़ाव देखे हैं। आज भी उत्तराखण्ड के सामने अनेकानेक चुनौतियां है, विशेषकर महिलाओं एवं युवा पीढ़ी का भविष्य उत्तराखण्ड में सुरक्षित रहे उनके सिर का बोझ कम हो और चेहरों पर मुस्कान आये, इस हेतु अभी बहुत कुछ करना बाकी है। उन्होंने कहा कि प्रथम निर्वाचित कांग्रेस पार्टी की सरकार ने मुख्यमंत्री पण्डित नारायण दत्त तिवारी जी के नेतृत्व में राज्य में विभागों का ढांचा तैयार कर विकास की बुनियाद डाली तथा 900 करोड़ की वार्षिक योजना का आकार बढ़ाकर 5000 करोड़ तक पहुंचाया। राज्य में औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित कर राज्य के बेरोजगार नवयुवकों के लिए रोजगार सृजन करने का काम किया। कांग्रेस शासन में टिहरी बांध, मनेरी भाली, धौली गंगा जल विद्युत परियोजनाओं का काम पूरा कर राज्य को विद्युत उत्पादन के क्षेत्र मंे आत्म निर्भर करने का काम किया। राज्य की शिक्षा व्यवस्था में अमूल चूल परिवर्तन कर एलटी के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा राज्य में हरेला जैसे पर्व मनाकर उत्तराखण्ड की संस्कृति को विश्व पटल में पहचान दिलाने का काम किया।

उन्होंने कहा कि श्री हरीश रावत के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने उत्तराखंड राज्य निर्माण की अवधारणा तथा राज्य निर्माण के शहीदों की भावनाओं को साकार रूप देने एवं जनभावनाओं के अनुरूप गैरसैण में विधानसभा भवन का निर्माण करवाते हुए माह नवम्बर, 2015 में गैरसैण में विधानसभा सत्र आहुत किया गया इसी के साथ राज्य विधानसभा में वर्ष 2017 का बजट सत्र गैरसैंण में आहुत करने का संकल्प भी पारित किया गया था। जिन सपनों को लेकर शहीदों ने अपनी शहादत दी थी भाजपा ने सत्तारूढ़ होते ही शहीदों के उन सपनों को चकनाचूर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!