गौचर क्षेत्र के ढमढमा में 16 साल बाद 25 नवंबर से होगी पांडव लीला
गौचर, 8 नवंबर (गुसाईं)। सिदोली क्षेत्र के ग्राम ढमढमा में 16 साल बाद 25 नवंबर से पांडव लीला का आयोजन किया जाएगा।
पांडव लीला मंचन के अध्यक्ष दलबीर सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हुई ग्राम वासियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि 16 साल बाद 25 नवंबर से आयोजित होने वाले पांडव लीला की शुरुआत लाटू देवता के पूजन से शुरू की जाएगी।
पांडव लीला के दौरान हनुमान ध्वज की स्थापना, पांडवों के अस्त्र शस्त्र की पूजा, मोहर वृक्ष की स्थापना, कृष्ण विवाह के साथ ही जल यात्रा का आयोजन किया जाएगा। बैठक में समिति के सचिव रविन्द्र सिंह बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य विक्रम बिष्ट आदि ने विचार व्यक्त किए।