नागनाथ इंटर कॉलेज में दो दिवसीय प्रतियोगिताएं शुरु
पोखरी, 8 नवंबर (रा0 राणा)। आज से अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ में क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग द्वारा न्याय पंचायत स्तर की दो दिवसीय खेल शुरू हो गये हैं । खेल महाकुंभ का उद्घाटन प्रधानाचार्य ज्ञानी लाल सैलानी और सभासद समुद्रा देवी ने किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ज्ञानी लाल सैलानी ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर इस प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं को बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए।
ब्लॉक खेल समन्वयक अनूप सिंह रावत ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें कबड्डी, दौड़ ,लंबी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ज्ञानी लाल सैलानी,सभासद समुद्रा देवी ब्लॉक खेल समन्वय अनूप सिंह रावत, सतीश कुमार, शांति प्रसाद थपलियाल ,अंकित सिंह ,संदीप सिंह शिव प्रसाद, सुमित कुमार सहित तमाम शिक्षक एवं खेल प्रतिभागी मौजूद थी।