नागनाथ में गणित की प्रवक्ता के ट्रांसफर के बुरोध में अभिभावकों का धरना जारी
—पोखरी से राजेश्वरी राणा —
अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ से गणित विषय की प्रवकता प्रियंका डोभाल उनियाल के स्थानान्तरण के विरोध में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों का खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा।
विदित है कि शिक्षा विभाग द्धारा अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ से गणित विषय की प्रवकता प्रियका डोभाल उनियाल का राजकीय इंटर कालेज लगासू किये जाने के विरोध में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिय और अभिभावक 14 फरवरी से खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुये हैंऔर गणित विषय की प्रवक्ता के स्थानांतरण को रद करने और मूल विद्यालय अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ में वापसी की मांग कर रहे हैं।
इस बावत उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी और मुख्य शिक्षाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ से गणित विषय की प्रवक्ता का स्थानान्तरण राजकीय इंटर कालेज लगासू किया जाना एकदम छात्र छात्राओं के हित में नहीं है जो अटल उत्कृष्ट विद्यालय नागनाथ में इंटरमीडिएट में अध्ययनरत गणित विषय के 46 छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है जिसे वर्दाशत नहीं किया जाये।
वहीं मुख्य शिक्षाधिकारी कुलदीप गैरोला से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि गणित विषय की प्रवकता प्रियका डोबाल उनियाल को शीग्र मूल विधालय अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ भेजा जायेगा तथा राजकीय इंटर कालेज लगासू के लिये वे दूसरी ब्यवस्था करेंगे ।
वहीं धरने पर बैठने वालों में नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, अभिभावक संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सती , रमेश चौधरी,मसोली की क्षेत्र पंचायत सदस्य राधा रानी चन्दन सिंह रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य ,पुष्पा चौधरी, चन्दा नेगी, कल्पेश्वरी देवी कविता देवी शांता देवी सुमित्रा देवी प्रभाकर डंगवाल,विक्रम सिंह नेगी, हरिपाल पंवार,भरत चौधरी, अमरसिंह संजय कुमार सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और अभिभावक मौजूद थे।