कत्यूर एवं पिंडर घाटी का विख्यात तीन दिवसीय देवाल कौथिग आगाज का 18 फरबरी से, पहुँचने लगे सामान लेकर व्यापारी

Spread the love

रिपोर्ट- हरेंद्र बिष्ट-थराली/देवाल–

महाशिवरात्रि के पर्व से लगने वाले कुमाऊं की कत्यूर घाटी एवं गढ़वाल की पिंडर घाटी में प्रसिद्ध तीन दिवसीय देवाल कौथिग सांस्कृतिक एवं पर्यटन विकास मेले का 18 फरवरी को आगाज होगा। कौथिग 18 से 20 फरवरी तक आयोजित होगी,जिसकी तैयारियां आयोजन कमेटी ने तेज कर दी है।


आगामी 18 अगस्त को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रसिद्ध देवाल कौथिग का देवाल में रंगारंग आयोजन शुरू होगा। जिसके तहत आयोजन कमेटी के अध्यक्ष लखन सिंह रावत की अध्यक्षता में कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें आयोजन की तैयारियों को गति देने के लिए जुटने की अपील की। बैठक में बताया गया कि इस मेले में गढ़वाल एवं कुमाऊं की प्रसिद्ध सांस्कृतिक टीमों के साथ ही गायक, गायिकाएं भाग लेंगे। बताया कि मेले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,शिक्षा मंत्री डाॅ धन सिंह रावत, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी,जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी, थराली के पूर्व विधायक डॉ जीत राम आदि को आमंत्रित किया गया हैं। बताया कि मुख्य पांडाल ट्रैक्सी स्टेड़ देवाल में पांडाल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया हैं।जिसे 17 फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा।इस मौके पर मेला कमेटी के उपाध्यक्ष इंद्र सिंह बिष्ट, गिरीश मिश्रा, महामंत्री तेजपाल सिंह रावत, युवराज सिंह बसेड़ा, कोषाध्यक्ष भजन सिंह बिष्ट,सह सचिव जितेंद्र बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा,सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बिष्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र रावत, व्यापार संघ के जिला मंत्री केडी मिश्रा, गोविंद सिंह पांगती, पूर्णा प्रधान मनोज कुमार, गजेन्द्र रावत,मुन्ना परिहार आदि ने विचार व्यक्त किए। कौथिग का अगाज 18 को होगा जबकि समापन 20 फरवरी को होगा।इस कौथिग में भाग लेने के लिए भारी क्षेत्रों से व्यापारियों के देवाल आने का भी सिलसिला भी शुरू हो गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!