क्षेत्रीय समाचार

बनभूलपुरा कर्फ्यू के दौरान मृतकों की विधवाओं को नैनीताल प्रशासन द्वारा पेंशन स्वीकृत

During the violence, six rioters lost their lives, and over 100 individuals, including police officers and members of the media, sustained injuries, as reported by the police. Authorities have arrested 68 individuals thus far in connection with the unrest.

हल्द्वानी, 21 फ़रवरी। जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशों के कम मे जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा हल्द्वानी के बनफूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू में तीन  मृतकों की पत्नी को निराश्रित विधवा पेशन स्वीकृत कर दी गयी है और शेष के बारे में कार्यवाही जारी है।

नैनीताल प्रशासन की विग्यप्ति के अनुसार मृतकों के परिवारों से पेंशन हेतु प्रपत्र प्राप्त कर स्वयं राजस्व विभाग से आय प्रमाण पत्र जारी कराते हुए मात्र 10 मिनट में ऑनलाइन विधवा पेंशन का आवेदन करते हुये ऑन लाईन सहायक समाज कल्याण अधिकारी, हल्द्वानी शहर, उप जिलाधिकारी, हल्द्वानी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा निम्नांकित तीनों की विधवा पेंशन का अनुमोदन कराया गया। जिन्हें माह- मार्च 2024 की पेंशन धनराशि माह अप्रेल 2024 से प्रतिमाह रू. 1500 पेशेन धनराशि उनके बैंक खाते में हस्तानान्तरित होगी।

1- श्रीमती नसीमा बेगम पत्नी स्व० श्री मोहम्मद इसरार निवासी गफूर बस्ती हल्द्वानी।

2- श्रीमती सिम्मी पत्नी स्व० मो० जाहिद, निवासी गफूर बस्ती वार्ड नम्बर 24 हल्द्वानी।

3-श्रीमती रोशीना पत्नी स्व० श्री हाजी फईम, निवासी गाँधीनगर वार्ड 27 हल्द्वानी।

दीपॉकर घिल्डियाल जिला समाज कल्याण अधिकारी नैनीताल द्वारा अवगत कराया गया कि समाज कल्याण एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा प्रदत् की जाने वाले पेशन आवेदन दिनांक 01 अप्रेल, 2024 से विभागीय वेबसाईट ssp.uk.gov.in पर ऑन लाईन प्राप्त हो रहे है। आफ लाईन कोई भी आवेदन प्राप्त नही किया जा रहा है। ऑन लाईन होने से पेंशन के पात्र व्यक्तियों को ब्लाक एवं तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिनांक 01 अप्रेल 2024 से ऑन लाईन आवेदन प्राप्त होने पर बृद्धावस्था पेंशन के 3852, दिव्यांग पेंशन के 178 आवेदन पत्रों पर अनुमोदन करते हुये प्रतिमाह पेंशन धनराशि का भुगतान किया जा रहा है।

विभाग द्वारा जिनके परिवार की  मासिक आय रू. 4000 से अधिक नहीं है, पुत्र/पोत्र बालिग भी है. तो पति-पत्नी दोनों पेंशन की पात्रता रखते हैं। पेंशन के पात्र व्यक्ति समीपस्थ CSC से आपना आवेदन ऑन लाईन करा सकते है। पेशनरों को उनके दिये गये मोबाईल नम्बर पर आवेदन पत्र की स्थिति का एस०एम०एस० से जानकारी प्राप्त हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!