अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर लोगों ने ली नशा न करने की शपथ
गोपेश्वर, 26 जून (गुसाईं)। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल तथा जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चमोली के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों तथा अवैध तस्करी पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में छात्र – छात्राओं के मध्य स्लोगन, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कर छात्र छात्राओं को उसके नशे के दुष्परिणामों के संबंध में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली से श्रीमती सिमरनजीत कौर सीनियर सिविल जज/सचिव के साथ साथ अजय घिल्डियाल, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर, रिटेनर अधिवक्ता ज्ञानेंद्र खंतवाल, स्वास्थ्य विभाग से ललित किमोठी, सामाजिक कार्यकर्ता जिला तंबाकू नियंत्रण व छात्र छात्राऐं उपस्थित रहे । स्लोगन पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा शिविर में उपस्थित अध्यापक व छात्र छात्राओं व आम जनमानस द्वारा नशा न करने के संबंध में शपथ ली गई।