पूरे 20 घंटे बिना बिजली के रही पिंडर घाटी
—रिपोर्ट -हरेंद्र बिष्ट-थराली —
पिछले 20 घंटो तक पिंडर घाटी के तीनों विकासखंडों की एक लाख से अधिक की आबादी को बिजली के लिए छटपटाने पर मजबूर होना पड़ा। गुरुवार को देर सांय 4 बजे बिजली की सप्लाई पुनः बहाल होने पर नागरिकों ने राहत की सांस ली है।
दरअसल बुधवार की देर सांय करीब 6 बजे कर्णप्रयाग क्षेत्र के सेरागाड मोटर मार्ग पर मैक्स ट्रोला कर्णप्रयाग से नारायणबगड़ 33 केवी की बिजली लाइन पर जा गिरा जिससे एक डबल पोल एवं एक सिंगल पोल क्षतिग्रस्त हो गयें। जिससे कई स्पान बिजली की टूट कर धराशाई हो गई और पिंडर के नारायणबगड़, थराली व देवाल विकासखंडों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण जहां क्षेत्र की करीब एक लाख की आबादी को पूरी रात अंधेरे में ही गुजारनी पड़ी।
वही गुरुवार को भी लगभग पूरे दिन आपूर्ति बाधित होने के कारण लोगों को बिजली आधारित कार्यो के संपादक के लिए भटकने पर मजबूर होना पड़ा। इधर बड़े स्तर पर बिजली लाइन के टूटने के बाद उसे ठीक करने में आज सुबह से ही विद्युत ऊर्जा निगम के नारायणबगड़ डीविजन के अधिशासी अभियंता विनीत सक्सेना, एसडीओ अतुल कुमार एवं कनिष्ठ अभियंता हेमंत चमोला के नेतृत्व में मजदूरों की टीम क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत के कार्य में जुटी रही देर सांय 4 बजें टीम को आपूर्ति बहाल करने में सफलता मिल गई हैं।जिस पर ऊर्जानिगम के अधिकारियों ने राहत की सांस ली हैं।