राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा बीएड संकाय को बंद किया तो होगा आंदोलन- अनुकृति
–रिखणीखाल से प्रभुपाल रावत —
उत्तराखंड सरकार को जहाँ पहाड़ों में रोज़गार परख कोर्सेज़ को शुरू करना चाहिए,वो आज जो एक मात्र रोज़गार परख कोर्स नैनीडांडा ब्लॉक में है उसको बंद करना चाहते है,जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है,जो यहां के आम छात्र एवम उसके संघर्ष व भविष्य पर गहरा आघात है।
हमारे प्रतिनिधि मंडल ने आज प्राचार्य महोदय के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमे मुख्य मांग निम्न है।
1. महाविद्यालय में संचालित बीएड संकाय को यथावत रखा जाए। व इसके लिए आवश्यक धनराशि की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाए।
2. महाविद्यालय में संचालित स्ववित्त पोषित बीएड को राज्यपोषित बीएड में परिवर्तित किया जाए। इन मांगों पर शीघ्र कार्यवाही ना होने की स्थिति में समस्त छात्र छात्राएं व छात्रसंघ उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगा।
इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष – सोहन राजा, छात्रसंघ अध्यक्ष – सलोनी, पूर्व अध्यक्ष जयदीप बिष्ट, विवि प्रतिनिधि शालिनी कंडारी, पूर्व उपाध्यक्ष – उमेश टम्टा,सोनाली, सिमरन आर्यन ,पल्लवी आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।