सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में भक्तों का लगा रहा तांता
–थराली से हरेंद्र बिष्ट–
सावन के पहले सोमवार को पिंडर घाटी के भी तमाम शिवालयों में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों का तांता लगा रहा।इस दौरान भक्तों के द्वारा पिंडर नदी में स्नान कर शिवालयों में पूजा-अर्चना कर मनौतियां मांगी।कई शिवालयों में भक्तों ने भंडारों का भी आयोजन किया।
सावन के पहले सोमवार को थराली,बैनोली,असेड सिमली, ग्वालदम,सोलडुंग्री, चेपड़ो,कुलसारी,मीग,पंती, नंदकेसरी, देवाल, देवसारी, बोरागाड़, मेलखेत, हरनी के साथ ही गढ़वाल एवं कुमाऊं की मध्यस्थली घनघोर जंगलों के बीच स्थित अंग्यारी महादेव में शिव भक्तों का तांता लगा रहा।प्रात:काल से ही भक्त अपने आसपास के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए आने शुरू हो गए थे।इस दौरान कई शिव भक्तों ने पिंडर नदी में स्नान कर शिवालयों में पूजा-अर्चना कर मनौतियां मांगी। कुछ शिव मंदिरों में शिव भक्तों ने भंडारों का भी आयोजन किया।