अन्य

टीएमयू नर्सिंग कॉलेज के 25 स्टुडेंट्स का प्लेसमेंट

मुरादाबाद 11 अगस्त (उहि ) तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी,मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ नर्सिंग के  दो दर्जन से अधिक विद्यार्थियों को  मैक्स हॉस्पिटल, गुरूग्राम (हरियाणा) में नौकरी मिल गई है। मैक्स हॉस्पिटल की टीम ने कॉलेज ऑफ नर्सिंग के 60 छात्र – छात्राओं  का साक्षात्कार लिया, जिसमें से 25 विद्यार्थियों का चयन किया गया।

चयनित इन स्टुडेंट्स की नियुक्ति मैक्स हॉस्पिटल, गुरूग्राम में होगी। मैक्स हॉस्पिटल की मुख्य डीजीएम नर्सिंग सुनीता उप्पल, नर्सिंग मैनेजर स्वप्रिल थुलुग, डिप्टी मैनेजर श्री सुजीत सिन्हा की देखरेख में बीएससी नर्सिंग के फाइनल ईयर के छात्रों का चयन हुआ। चयनित होने वाले विद्यार्थियों में रीना यादव, प्रिन्सी राजपूत, नवनीत कुमार, सुमन रानी, अभिषेक मेकडोनल, निखिल प्रताप सिंह, कीम सिमोन, पल्लवी, प्रियंका, सृष्टि, करूणा पंत, रीतु रानी, दीक्षा ठाकुर, राधिका, सुरभि चौहान, पंकज सिंह, हिमानी चौहान, नीशू आदि शामिल है। अंत में कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य प्रो. श्रीनाथ कुलकर्णी और उप प्राचार्य प्रो. जसलीन ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। चयन प्रक्रिया के दौरान प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर श्री बसवराज मुघोल और शिवांगी गुप्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!