नागनाथ में एन सी सी गोपेश्वर बटालियन का 8 दिवसीय कैम्प शुरू
–पोखरी से राजेश्वरी राणा–
विकास खण्ड के तहत अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ में आज से 1 यूं के बटालियन गोपेश्वर का 8 दिवसीय एन सी सी कैम्प शिविर प्रारंभ हो गया है।
एनसीसी शिविर का उद्घाटन करते हुये कैम्प कमान्डेंट ले कर्नल दीपेन्द्र सिंह ने कैम्प कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि वे अनुशासित होकर और अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये इस आठ दिवसीय शिविर की गतिविधियों में अनुशासित होकर भाग लें और कैम्प की गतिविधियों को सीखें।
कर्नल दीपेंद्र ने कहा कि अनुशासन का कैम्प में ही नहीं जीवन में भी बहुत महत्व है। इस अवसर पर उन्होंने कैडेट्स को कैम्प और भारतीय सेना से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण जानकारियां भी दी । उन्होंने कहा कि उन्हें कैम्प में भाग लेकर अभी से भारतीय सेना का महत्वपूर्ण अंग बनने के लिये तैयार रहना चाहिये ।
इस अवसर पर एडम आफिसर ले कर्नल दीपक राणा, कै डी एस रावत, फर्स्ट आफिसर अनूप रावत ,संजय भण्डारी थर्ड आफिसर मनोज हटवाल, सुबेदार प्रधुमन सिंह , सुबेदार सुशील बहुगुणा ,बी एच एम दिगम्बर नेगी , हवलदार आनन्द सिंह ऊमराव सिंह , मुकेश , जगदीश, अरुण रावत सहित तमाम कैंडेट्स मौजूद थे ।