विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली का वृक्षारोपण अभियान 22 जुलाई तक चलेगा
गोपेश्वर, 16 जुलाई (उहि)। हरेला दिवस के अवसर पर आज जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली श्री नरेंद्र दत्त द्वारा जनपद न्यायालय परिसर एवं उपभोक्ता विवाद परितोष के कार्यालय परिसर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चमोली, बार संघ अध्यक्ष श्री भरत सिंह रावत, सचिव श्री संदीप रावत और बार संघ के अन्य अधिवक्ता गणों की उपस्थिति में विभिन्न प्रजाति के फलदार पौधे पापरोपित कर हरेला पर्व पर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गयी।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चमोली द्वारा अनार का वृक्ष तथा बार संघ अध्यक्ष श्री भरत सिंह रावत द्वारा नींबू का वृक्ष रोपित किया गया। इस अवसर पर बार संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हरीश पुजारी, श्री भवान सिंह चौहान, श्री भीर्मेंद्र सिंह रावत, श्री नीलम सिंह नेगी, श्री मनोहर सिंह सजवान, श्री भूपाल सिंह रावत, श्री मदन मिश्रा, श्री मनोज भट्ट के साथ-साथ बार संघ की महिला अधिवक्ता श्रीमती रेजा चौधरी श्रीमती गीता बिष्ट एवं श्रीमती राजेश्वरी रावत द्वारा वृक्ष रोपित किए गए।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली की सचिव श्रीमती सिमरनजीत कौर द्वारा बताया गया कि हरेला पर्व पर यह अभियान राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देशानुसार 16 जुलाई 2022 से 22 जुलाई 2022 चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 17 जुलाई को बैरागना, मंडल, 18 जुलाई को जोशीमठ, 19 जुलाई को करणप्रयाग, 20 जुलाई को थराली, 21 जुलाई को पोखरी तथा 22 जुलाई को गैरसैंण तहसील के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाना प्रस्तावित है । जिसमें जिला चमोली के बाह्य न्यायालयों के अधिकारी, अधिवक्तागण के साथ-साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलबी के माध्यम से भी वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा। श्रीमती कौर ने आम जनमानस से इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपेक्षा भी की।