मेरा वृक्ष,मेरा मित्र के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल में वृक्षारोपण
-थराली से हरेंद्र बिष्ट-
वृक्ष मित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में मेरा वृक्ष,मेरा मित्र के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल में भव्य रूप से वृक्षारोपण कर रोपित पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया।
पीएचसी देवाल के परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्य के तहत पीएचसी देवाल प्रभारी डॉ शहजाद अली, भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक,मोहित चिनियाल, बद्रीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर के अंतर्गत पूर्व पिंडर रेंज देवाल के उप वन क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह बिष्ट वृहद रूप से वृक्षारोपण किया गया। इसके तहत खाली पड़ी भूमि पर मेरा वृक्ष , मेरा मित्र के तहत बांज, सुरई , देवदार , रीठा , बोटल सहित अन्य प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक वृक्ष मित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन को रोकने एवं स्वच्छ वातावरण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण समय की जरूरत बन गई हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि केवल वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की इतिश्री कर देने से पर्यावरण का संरक्षण नही किया जा सकता हैं। इसके लिए जरूरी हैं कि रोपित पौधों की उचित देखभाल कर उन्हें पेड़ों के रूप में विकसित किया जाए तभी वृक्षारोपण के मूल लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता हैं।
इस मौके पर मौजूद पीएचसी के चिकित्सक डॉ कुलदीप सिंह, डॉ अक्षित थापा,फार्मासिस्ट अनिल मिश्रा, हरीश चंद्र सोनी, पूर्व शिक्षक दिनेश मिश्रा,पंकज जोशी,पूजा जोशी, बृजमोहन मिश्रा, ललित जुयाल, कुंदन राम, वन विभाग के वासवानंद चमोली,भरत बिष्ट,बलराज, ललित मोहन, वंशराज, गोपाल, अभिषेक,हेमंत चंद आदि ने रोपित पौधों के संरक्षण करने एवं अधिकाधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।