देवाल महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण
–थराली से हरेंद्र बिष्ट–
राजकीय महाविद्यालय देवाल में विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण के साथ ही एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें देवाल के ब्लाक प्रमुख डॉ दर्शन दानू ने पर्यावरण संरक्षण के लिए एक सप्ताह तक पूरे ब्लाक में वृक्षारोपण करने की मुहिम चलाने एवं इसमें छात्र, छात्राओं के द्वारा अधिकाधिक भागीदारी निभाने की अपील की।
महाविद्यालय कैंपस तलौर में बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख डॉ दर्शन दानू ने दीप प्रज्वलित कर वृक्षारोपण एवं गोष्ठी का शुभारंभ किया।इस मौके पर दानू ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना एक विश्व स्तरीय चुनौती बनती जा रही हैं।
वृक्षारोपण एवं उनका संरक्षण करना एक मात्र उपाय है। उन्होंने आम लोगों एवं छात्र छात्राओं से अधिकाधिक पौधारोपण कर उसके देखभाल पर भी ध्यान देने की अपील की।इस मौके पर प्रधान संगठन देवाल के अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि विश्व स्तरीय पर्यावरण प्रदूषण की चिंता को पौधारोपण के जरिए दूर किया जा सकता है।इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ रमेश चंद्र, डॉ राकेश चंद्र, डॉ दर्शन मेहरा, डॉ दीपा रानी, डॉ सरिता खाती, डॉ देवब्रत, डॉ सुरेश कुमार, डॉ जागृत त्यागी, हरेंद्र सिंह,भरत सिंह,पवन रावत, प्रधान बलवीर सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य खड़क सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।