महिला का हत्यारा चढ़ा पुलिस के हत्थे , भेजा जेल
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 22 मई।थराली थाना पुलिस ने बीते महीनों में विकासखंड नारायणबगड़ के जुनेर गांव में मारपीट के दौरान एक महिला की हत्या मामले के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। अभियुक्त को न्यायालय ने जेल भेज दिया हैं।
विगत 11अप्रैल को राजस्व पुलिस क्षेत्राअंतर्गत जुनेर गांवों में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई जिसमें एक महिला पुष्पा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी।जिस परिजन उपचार के लिए देहरादून के चिकित्सालय ले गए थे, किंतु उपचार के दौरान 13 अप्रैल को पुष्पा की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद राजस्व पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। महिला की मौत हो जाने के बाद जिलाधिकारी चमोली ने मामले को राजस्व पुलिस से हटा कर रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित कर दिया। जिसके बाद थराली थाना पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी।मामले की जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सैनी ने बताया कि हत्या के मुख्य आरोपी 24 वर्षीय गजेंद्र पुत्र मोहन लाल टम्टा को नारायणबगड़ के पंती के पास से गत सांय गिरफ्तार कर लिया है। आज पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में पुलिस उप निरीक्षक अजीत कुमार, कांस्टेबल कृष्णा भंडारी एवं पीआरडी जवान उमेश मौजूद थे।