थराली विधानसभा क्षेत्र के दो मोटर सड़कों के निर्माण की मिली स्वीकृति
-+रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट–
थराली।राज्य योजना के अंतर्गत थराली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दो मोटर सड़कों के निर्माण की प्रथम चरण की स्वीकृति मिल गई हैं।जिस पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट,प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार का आभार व्यक्त किया है।
थराली के विधायक टम्टा ने बताया कि पिछले दिनों नारायणबगड़ ब्लाक के अंतर्गत सणकोट से बेहद खूबसूरत पर्यटक स्थल सुपताल तक 12 किमी एवं थराली ब्लाक के अंतर्गत कर्णप्रयाग-थराली-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग के सुनला बाजार से सुनला गांव होते हुए काखडा गांव तक 3 किमी मोटर सड़क के निर्माण की स्टेट सैक्टर से स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके तहत दोनों सड़कों के प्रथम चरण के लिए कुल 22.50 लाख रुपयों की स्वीकृति जारी की है। उन्होंने बताया कि सणकोट से सुपताल की सड़क को भवष्य में घाट विकासखंड से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।दो बहुप्रतीक्षित सड़कों के निर्माण की प्रथम चरण का स्वीकृति मिलने पर उन्होंने सीएम, लोनिवि मंत्री सहित सड़कों के निर्माण में सहयोग दिए जाने पर भाजपा प्रदेश संगठन का आभार जताया हैं।