क्राइम

एक करोड़ की स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

खटीमा, 11 फ़रवरी।  ऊधमसिंह नगर जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ और खटीमा पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को यहाँ चकरपुर से एक करोड़ की स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार आरोपियों से एक किलो छह ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार एसटीएफ कुमाऊं यूनिट को स्मैक तस्करी की सूचना मिली थी जिस पर एसटीएफ और खटीमा पुलिस ने चकरपुर वनखंडी महादेव मंदिर के पास से सगीर अहमद (30 वर्ष) पुत्र कल्लू खां को 505 ग्राम स्मैक और बाबू शाह (37 वर्ष) पुत्र मुनव्वर शाह दोनों निवासी ग्राम महोलिया थाना अलीगंज जिला बरेली को 501 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे स्मैक दौलत खां पुत्र रहमत खां निवासी ग्राम महोलिया थाना अलीगंज जिला बरेली यूपी से लेकर आए थे। यह स्मैक नेपाल बेचने जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में एनडीपीसी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में एसटीएफ निरीक्षक एमपी सिंह, उप निरीक्षक बृजभूषण गुरुरानी एसटीएफ कुमाऊं यूनिट, चकरपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रियांशु जोशी, अपर उप निरीक्षक प्रकाश भगत, एसटीएफ कुमाऊं यूनिट के हेड कांस्टेबल किशोर कुमार, महेंद्र गिरी, रविन्द्र बिष्ट, दुर्गा सिंह पापड़ा, कमल पाल, पूरन सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!