Front Page

पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 18 को : परीक्षा केंद्रों के निकट रहेगी धारा 144

-उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो —

गोपेश्वर, 15 दिसंबर।उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पुलिस आरक्षी, पीएसी, आईआरबी, अग्निशामक परीक्षा 18 दिसंबर  (रविवार) को होगी। परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था के लिए जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना के आदेशों के क्रम जनपद के सभी परीक्षा केन्द्रों से 200 मीटर की परिधि में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी प्रकार का हस्तक्षेप रोकने के लिए धारा-144 लागू रहेगी।

परगना मजिस्ट्रेट दीपक सैनी ने बताया कि यह आदेश 17 दिसंबर के अपराह्न 5 बजे से 18 दिसंबर के अपराह्न 6 बजे तक लागू होगा। परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की परिधि के अन्तर्गत 5 या 5 से अधिक व्यक्ति एक साथ एक स्थान पर एकत्रित होने, जुलूस, झांकी, जनसभा प्रदर्शन, लाउडस्पीकर का प्रयोग, किसी भी प्रकार का शस्त्र ले जाना पूरी तरह वर्जित रहेगा। परीक्षा केन्द्र परिसर में सेलुलर फोन, पेजर, पाठ्य सामग्री ले जाने की अनुमति कदापि नही होगी। परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में प्रिंट एवं फोटोस्टेट की दुकानें पूर्ण रूप से बन्द रहेगी और परीक्षा केन्द्र में किसी प्रकार का साहित्य, प्रेस नोट, पम्पलेट, पोस्टर बैनर आदि नही लगवाएगा और ना ही बंटवायेगा। शान्ति व्यवस्था में संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारी पुलिस बल, परीक्षार्थियों के अतिरिक्त अन्य कोई व्यक्ति प्रवेश नही करेगा। यदि कोई व्यक्ति आदेश का उल्लंघन करेगा तो बिना वारण्ट गिरफ्तार किया जाएगा तथा भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!