Front Page

गौचर मेले में पुलिस ने व्यापारियों को आबंटित स्थान से बाहर पसरने से रोका

-गौचर से दिगपाल गुसाईं –
गौचर मेले के दूसरे दिन पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर मेला व मुख्य बाजार में गस्त लगाकर व्यापारियों को आवंटित स्थान पर ही दुकान लगाने को कहा।

दरअसल सोमवार से शुरू हुए सात दिवसीय गौचर औद्योगिक एवं विकास सांस्कृतिक मेले में इस बार व्यापारियों का इस कदर हुजूम उमड़ पड़ा है कि गौचर का विशाल मैदान भी छोटा पड़ता नजर आ रहा है। अब व्यापारियों ने आने जाने वाले रास्तों को घेरकर पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था बनाने में दिक्कत पैदा कर दी है। मेला मैदान में जाने वाले ग्रेफ चौक की सड़क के किनारे भी व्यापारियों ने फड़ लगाने शुरू कर दिया है। जिससे मेले के पहले दिन शाम को आने जाने वाले लोगों, अधिकारियों के वाहनों को जाम का सामना करना पड़ा। दरअसल इसी मार्ग से अधिकारियों के वाहन,खेल प्रेमी व खेल तमाशों के शौकीन लोग भी इसी मार्ग से गुजरते हैं। इस मार्ग के दोनों ओर दुकाने लगने व दुपहिया वाहनों के खड़े होने से लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ता है।यही नहीं शाम के समय मेले का लुत्फ उठाने के बाद लोगों का हुजूम भी इसी मार्ग से गुजरता। यही स्थिति ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी है मार्ग के दोनों ओर कई जगहों पर व्यापारियों द्वारा सामान रखने व नालियों के ऊपर ठेलियों के खड़े करने की वजह से घंटों तक जाम लगना आम बात हो गई है। मंगलवार को पुलिस ने चौकी प्रभारी मानवेन्द्र गुसाईं के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स कू साथ नगर में सुबह के समय गस्त लगाकर व्यापारियों को आवंटित स्थानों पर ही दुकान लगाने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!