पुलिस द्वारा थराली में किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाये जाने से मकान मालिकों में हड़कंप
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट-थराली —
सुरक्षित यातायात संचालन एवं बहारी व्यक्तियों का सत्यापन नही करवाने पर थराली थाना निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा शुरू की गई चालानी कार्रवाई से वाहन चालक, स्वामियों के साथ ही मकान मालिक में हड़कंप मच गया हैं।
को थाना थराली पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्तियों, नेपाली व्यक्तियों के विरुद्ध सत्यापन अभियान चलाया गया जिसमें जानबूझ कर सत्यापन नही करवाने पर एक मामले में पुलिस एक्ट के तहत 5 हजार का जुर्माना वसूला गया। एक अन्य मामले में पुलिस एक्ट के तहत कोर्ट चालान किया गया।इसी तरह से जांच के दौरान 10 वाहनों का चालान काटा कर उनसे ढाई हजार रुपए वसूले गए। जबकि एक वाहन का एमबी एक्ट में कोर्ट एमबी चालान किया गया। जबकि एक वाहन को सीज कर दिया गया।
ड्रिंक एंड ड्राइविंग एक्ट के तहत 5 चालकों का चालान कर उनसे 2 हजार रुपए वसूले गए। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आने वाले दिनों में भी यें अभियान जारी रहेगा। थाना पुलिस की इस कार्यवाही से वाहन स्वामियों, मकान स्वामियों बिना सत्यापन के रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया हैं।