कार दुर्घटना में युवक की मौत से चोपता गाव में मातम
—रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट-थराली —
एक कार के दुर्घटानाग्रस्त हों जाने के कारण उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई हैं। बताया जा रहा है कि कार में युवक अकेला ही सवार था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात नारायणबगड़ विकासखंड के अंतर्गत चोपता मोटर सड़क पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हों कर गहरी खाई में जा गिरी जिससे इस का चालक चोपता निवासी 28 वर्षीय उपेंद्र सिंह बुरी तरह से घायल हो गया।
इस बीच दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे एवं घायल उपेंद्र को खाई से निकाल कर सड़क तक लाएं इसी दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। दुर्घटना की सूचना पर नारायणबगड़ चौकी से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां पर युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया है। युवक की मौत पर चोपता एवं आसपास के गांवों में मातम छा गया है।