गौचर पालीटेक्निक में शिक्षकों की कमी को लेकर छात्र छात्राओं ने निकाला जुलूस
-गौचर से दिगपाल गुसाईं —
जनपद चमोली के गौचर पालीटेक्निक में शिक्षकों की मांग को लेकर छात्र छात्राओं ने मुख्य बाजार में जुलूस निकाला।इस आशय का एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से तकनीकी शिक्षा मंत्री को भी भेजा गया।
शनिवार को गौचर पालीटेक्निक में शिक्षकों की मांग को लेकर संस्थान में अध्यनरत छात्र छात्राओं ने नारेबाजी के साथ संस्थान परिसर से लेकर मुख्य बाजार में लगभग दो किलोमीटर तक जुलूस निकालकर गुस्से का इजहार किया। जुलूस ग्रेफ चौक पर पहुंचने के बाद एक सभा में तब्दील हुआ।इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने कहा कि संस्थान में फार्मेसी, इलेक्ट्रॉनिक आई टी, सिविल आदि चार ट्रेड संचालित है।
इन ट्रेडों में दूर दराज के गांवों से उज्वल भविष्य की चाह रखकर छात्र छात्राएं पड़ने आते हैं लेकिन अध्यापकों के अभाव में उनका भविष्य चौपट होता जा रहा है।इनका कहना था कि सभी ट्रेडों को एकल शिक्षक के भरोसे संचालित किया जा रहा है।इस तरह से उनका भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा।
छात्रों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्राविधिक शिक्षा मंत्री को भेजे ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा कि एक माह के भीतर संस्थान में विषयवार स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई तो उन्हें आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। इसके लिए उन्हें चक्का जाम भी करना पड़े तो वे हिचकिचाएंगे नहीं। इस अवसर पर सचिन रावत,मयंक भुजवान, विपिन, योगेश, अनन्या, दिव्या, अंकिता, कविता मेहर,आस्ता सती आदि बड़ी संख्या में छात्र छात्र-छात्राएं मौजूद थी।